रांची(RANCHI): राजधानी रांची में छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में अब पुलिस ने आरोपी की तस्वीर जारी की है. आरोपी मो. फिरोज अली का पता बताने वाले को दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. रांची पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. लेकिन कही कोई सुराग नहीं मिल सका है. आखिर में पुलिस ने फोटो जारी कर इनाम की घोषणा कर दी है.
दरअसल शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में एक स्कूटी सवार युवक छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला बढ़ा और खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. जिसके बाद रांची पुलिस रेस हुई. सुबह होते ही रांची IG डीआईजी समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारी वारदात स्थल पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली.
बाद में पुलिस ने आरोपी की स्कूटी को एक जगह से बरामद किया. बताया जा रहा है कि आरोपी नाला रोड का रहने वाला है. पुलिस इसके घर और आस पास के रिस्तेदारों के घर पहुँच कर जानकारी ली. लेकिन कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिली. आखिर में अब पुलिस ने इनाम की घोषणा कर दिया है. जिससे जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में आजाये. आरोपी फिरोज अली का पता बताने वाले को दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
अति आवश्यक सूचना
मो०फिरोज अली, पिता -मो० कुर्बान अली
सा०-नाला रोड, गली न० - 8, हिंदपीढ़ी,जिला - राँची
4+