धनबाद(DHANBAD): 20 मई को झारखंड के सात लोकसभा सीटों पर चुनाव पूरा हो जाएगा. 13 मई को चार सीटों पर चुनाव हो चुका है. 20 मई को चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर मतदान होगा. इस बीच रविवार को यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में घाटशिला में चुनावी सभा करेंगे. प्रधानमंत्री की यह झारखंड में छठी जनसभा होगी. इस बीच जानकारी मिली है कि कांग्रेस ने भी झारखंड पर फोकस किया है .
रांची और धनबाद में 21 मई को जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रांची और धनबाद में 21 मई को जनसभा करेंगी. रांची में वह कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय और धनबाद में पार्टी प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में प्रचार करेंगी. वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड के गोड्डा और दुमका में जनसभा को संबोधित करेंगे. कुल मिलाकर एनडीए और इंडिया ब्लॉक झारखंड पर ध्यान केंद्रित किया है. धनबाद सहित झारखंड में चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. वैसे तो धनबाद सीट भी हॉट सीट बनी हुई है. संथाल की सीटें भी एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण हो गई है. दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा को अपनी प्रतिष्ठा बचानी है तो गोड्डा में कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. संथाल परगना का राजमहल सीट भी महत्वपूर्ण हो गया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अपने विधायक लोबिन हेंब्रम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है .इस कार्रवाई से बेफिक्र हेंब्रम चुनाव में जुटे हुए हैं. इधर धनबाद सीट भी पक्ष और विपक्ष के लिए महत्वपूर्ण हो गई है. धनबाद सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गई है कि तीन बार के सांसद रहे पशुपतिनाथ सिंह का टिकट काटकर इस बार भाजपा ने बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया है. तो कांग्रेस ने बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. धनबाद लोकसभा सीट पर एके राय की पार्टी के उम्मीदवार भी तीसरा कोण बनाने की कोशिश में है. शनिवार को उन्होंने भी धनबाद की सड़कों पर अपनी ताकत दिखाई. इसी तरह धनबाद से सटे गिरिडीह लोकसभा सीट पर भी मुकाबला रोचक हो गया है. धनबाद सीट पर पशुपतिनाथ सिंह का विजय पताका लेकर ढुल्लू महतो चुनाव मैदान में है तो कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को लेकर उनके पति अनूप सिंह की भी प्रतिष्ठा दाव पर है.
2019 के चुनाव में धनबाद सीट से पशुपतिनाथ सिंह भाजपा की टिकट पर चार लाख 84 हजार वोट से चुनाव जीते थे .उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कीर्ति आजाद थे. उन्हें लगभग 3.50 लाख मत मिले थे. कृति आजाद फिलहाल तृणमूल कांग्रेस में चले गए हैं और वह बंगाल में तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं .यह बात भी तय है कि धनबाद का चुनाव परिणाम कई लोगों का राजनीतिक भविष्य तय करेगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+