Lok Sabha elections 2024: वह भी एक दिन था,जब देश के 28 लोकसभा सीटों पर कोयला मजदूरों का दबदबा था,आज नहीं है, ऐसा क्यों..पढ़िए पूरा विश्लेषण 

एक समय था जब देश के सात कोयला उत्पादित राज्यों की 28 लोकसभा सीटों पर कोयला कर्मियों एवं मजदूरों का दबदबा था .कोयला कर्मी और मजदूर ही निर्णायक होते थे. इन राज्यों में झारखंड ,बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन सभी राज्यों में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियां काम करती हैं .3 लाख से अधिक कोयला कर्मी अभी भी काम करते हैं. लेकिन यूनियनों की पकड़ ढीली होने के कारण अब वह सब बातें नहीं है .झारखंड के धनबाद और आसनसोल का रानीगंज  इलाके इसके उदाहरण है.

Lok Sabha elections 2024: वह भी एक दिन था,जब देश के 28 लोकसभा सीटों पर कोयला मजदूरों का दबदबा था,आज नहीं है, ऐसा क्यों..पढ़िए पूरा विश्लेषण