रांची(RANCHI)- झारखंड के कांग्रेसियों को दिल्ली बुलाया गया है. सभी लोग हवाई जहाज से दिल्ली रवाना हो गए हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं के साथ बैठक होने वाली है.
जानिए कौन नेता गए हैं और क्या बैठक में विचार होगा
झारखंड के कांग्रेसियों को केंद्रीय नेतृत्व यानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली बुलाया है. इस बुलावे पर झारखंड से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, सुबोध कांत सहाय, शहजादा अनवर समेत कुल 35 लोग दिल्ली तलब किए गए हैं. सभी लोगों से बैठक पर विचार विमर्श किया जाएगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किस तरह की रणनीति अपनाई जानी चाहिए. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी हिस्सा लेने वाले हैं.
सीटों के तालमेल पर होगी आरंभिक चर्चा
दिल्ली की इस बैठक में अन्य बातों के अलावा सीटों पर भी चर्चा होगी जिन पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी खड़ा कर सकती है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एयरपोर्ट पर बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को और किस तरह से तैयार किया जाए,यह महत्वपूर्ण चर्चा का विषय है. इसके अलावा गठबंधन सरकार में कांग्रेस के एजेंडे पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार अच्छा काम कर रही है. राज्य की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास कर रही है. जहां तक सीटों की बात है ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस राज्य की लोकसभा की 14 में से कम से कम 8 सीटों पर अपनी दावेदारी कर सकती है. वैसे जब घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल पर चर्चा होगी तब चीजें सामने आएंगी.
4+