Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री कल बिहार में करेंगे चुनावी शंखनाद, देवघर से जाएंगे जमुई


देवघर(DEOGHAR): लोकसभा चुनाव में बिहार की धरती से कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी शंखनाद करेंगे. नरेंद्र मोदी जमुई लोकसभा सीट के उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और उनके पक्ष में वोट मांगेंगे. अरुण भारती एनडीए के सहयोगी दल लोजपा कोटे से उम्मीदवार हैं.
देवघर होते हुए कल जाएंगे जमुई
बिहार के जमुई जिला के खैरा के बल्लोपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. विशेष विमान से नरेंद्र मोदी कल देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. फिर वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए जमुई में आयोजित सभा स्थल पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के देवघर उतरने की खबर से झारखंड भाजपा नेताओं में हर्ष है. संभवत बड़ी संख्या में भाजपा नेता कल प्रधानमंत्री से मुलाकात भी कर सकते हैं. जमुई में आयोजित सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री पुनः हेलीकॉप्टर के जरिए देवघर एयरपोर्ट आएंगे फिर वहां से विशेष विमान से वे अपने गंतव्य जनता की ओर रवाना हो जाएंगे. हालांकि प्रधानमंत्री के देवघर एयरपोर्ट आगमन कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+