लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा में एक हाथी के आतंक ने जिले में कोहराम मचा दिया है, सदर अस्पताल में आज सुबह से लेकर अब तक 5 शवों का पोस्टमार्टम किया गया. इस अकेले हाथी ने पहले कुडू थाना क्षेत्र के मसीयातू गांव में देर रात एक महिला को अपनी चपेट में लिया और फिर भटककर यह रात में भंडरा थाना क्षेत्र के कसपुर लड़ाई टंगरा पहुंच गया, जहां आज सुबह से लेकर अब तक दो महिला समेत चार लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. भंडरा पुलिस और वनकर्मी लगातार इलाके में मुस्तैद हैं और हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हाथी पूरी तरह से मतवाला हो चुका है. इसके आसपास आने वाले लोगों को यह हाथी दौड़ा कर मार डाल रहा है, ऐसे में ग्रामीणों के लिए हाथी को भगाना एक बड़ी समस्या बन रही है. लगातार हाथी के द्वारा ग्रामीणों को अपनी चपेट में लिए जाने की वजह से जिले में भय का माहौल बन गया है.
जंगलों की कटाई के कारण उत्पन्न हुई ये स्थिति
पूरे मामले में वनरक्षी का कहना है कि जंगलों की कटाई की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है, लेकिन इनके द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि इस हाथी को सुरक्षित जंगलों में पहुंचाया जाए. इसके लिए पुरुलिया से हाथी भगाने के लिए दो विशेष टीम को लोहरदगा बुलाया जा रहा है ताकि आज रात हाथी को ग्रामीण इलाकों से दूर जंगलों तक खदेड़ा जा सके. वहीं हाथी के लगातार आतंक के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. पहली बार लोहरदगा में हाथी ने चौबीस घंटे के अंदर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा है. वन विभाग ने हर मृतक के परिवार को तत्काल 25-25 हजार रुपए मुआवजा दिया है. साथ ही सभी आश्रितों के खातें में 3 लाख 75 हजार रुपए मुआवजा के तौर पर और राशि मिलेगी.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+