लोहरदगा(LOHARDAGA):22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है.वहीं इसकी बानगी झारखंड में देखने को मिल रही है. जहां अलग-अलग जिलों में लोग अपने तरीके से अपनी भक्ति दिखा रहे है. इसी क्रम में लोहरदगा जिले के गायक धनेश लोहरा ने झारखंड के स्थानीय भाषा नागपुरी में अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का बखान किया है. धनेश लोहरा के गाए गए इस गीत को जंगल पहाड़ और ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
गीत में कलयुग का हनुमान पीएम नरेंद्र मोदी को बताया गया है
वहीं आपको बताये कि गायक धनेश लोहरा के साथ तबला में आनंद पांडे और अन्य कलाकारों ने साथ दिया है. नागपुरी भाषा में गाए गए इस गाने में यह भी कहा गया है कि एक समय भगवान राम को समुद्र पार करानेवाले हनुमान थे, वहीं इस कलयुग में भी एक हनुमान ने श्रीराम को अयोध्या में स्थापित कर दिया है.यहां कलयुग के हनुमान पीएम नरेंद्र मोदी को बताया गया है.
जैसे जैसे प्राण प्रतिष्ठा के दिन नजदीक आ रहे हैं भक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है
वहीं जैसे जैसे प्राण प्रतिष्ठा के दिन नजदीक आ रहे है वैसे ही राम के भक्तों में खुशियां और उत्साह बढ़ती जा रही है. वही इस दिन सभी अपने घरों में दीया जलाकर दीपावली मनाने की भी तैयारी कर रहे है. वहीं इस गाने में भी कहा गया है कि श्रीराम प्रभू का स्वागत हमें दीप जलाकर करना है. घर घर राम की तस्वीर और प्रतिमा स्थापित करनी है.
4+