लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना, 7 खिलाड़ियों को भेजा गया थाईलैण्ड


लोहरदगा (LOHARDAGA) : अब झारखंड के खिलाड़ी अपना परचम विदेशों तक लहरा रहें है. राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय तक खिलाड़ियों ने अपना सफर तय कर लिया है. बता दें लोहरदगा के खिलाड़ी अब थाईलैण्ड जाने के लिए तैयार है. थाईलैण्ड में 25 से 27 जून 2023 तक OKKF अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन होनेवाला है. जिसमे भाग लेने के लिए डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इसमें जिला के चयनित 7 खिलाड़ियों को भेजा गया है. डीसी ने इस मौके पर सभी खिलाड़ियों व कोच से मुलाकात की और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्द्धा में चयनित होने की बधाई देने के साथ-साथ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की.
इन खिलाड़ियों को भेजा जाएगा थाईलैण्ड
थाईलैण्ड जानेवाले खिलाड़ियों में लोहरदगा जिला के कुडू प्रखण्ड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की चार छात्राएं कुमकुम कुमारी, अनामिका उरांव, रोशनी उरांव, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की मरियम प्रवीण, कैरो प्रखण्ड स्थित झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा सुनेहा कुमारी, जूही कुमारी एवं अंजलि तिर्की और कोच अमित कुमार सिंह शामिल हैं.
4+