लोहरदगा के पठार में फैले पेड़-पौधे से ग्रामीणों की बदल रही जिंदगी, बीड़ी के पत्ते बेचकर हो रही आमदानी, देखिए यह रिपोर्ट

लोहरदगा जिला के पठार में फैले पेड़ और उन पेड़ों  के पत्ते ग्रामीणों के लिए रोजगार मुहैया करा रहा है. इन पत्तों की मांग झारखंड के अलावा राजस्थान, हरियाणा, केरल सहित विभिन्न राज्यों में है. क्योंकि इस पत्ते का इस्तेमाल लोगों बीड़ी बनाने के रूप में करते है. जिस कारण यह पत्ता दूसरे राज्यों में सप्लाई किया जाता है. जिस से लोहरदगा के ग्रामीणों की आय में वृद्धी होती है.

लोहरदगा के पठार में फैले पेड़-पौधे से ग्रामीणों की बदल रही जिंदगी, बीड़ी के पत्ते बेचकर हो रही आमदानी, देखिए यह रिपोर्ट