लोहरदगा:डायन कुप्रथा के लिए विरुद्ध वरदान साबित हो रही है गरिमा योजना! प्रताड़ित महिलाओं को मिल रही है नई जिंदगी, पढ़ें झारखंड सरकार के इस योजना का उद्देश्य

लोहरदगा में गरिमा योजना के तहत 510 महिलाओं का चयन किया गया जिन्हें समाज ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा था. लगातार जिला में ऐसी महिलाओं को चयनित कर उन्हें सुरक्षित करने का काम जेएसएलपीएस के माध्यम से किया जा रहा है. इन महिलाओं का कहना है कि गांव घर में किसी के बीमार होने या फिर मौत होने पर इन लोगों को आरोपी बनाया जाता था और फिर इन्हें समाज के सामने लाकर प्रताड़ित किया जाता था. इनके जान माल हमेशा ख़तरे में रहता था. ऐसे में इन लोगों को नई जिंदगी गरिमा योजना ने प्रदान किया है.

लोहरदगा:डायन कुप्रथा के लिए विरुद्ध वरदान साबित हो रही है गरिमा योजना! प्रताड़ित महिलाओं को मिल रही है नई जिंदगी, पढ़ें झारखंड सरकार के इस योजना का उद्देश्य