लोहरदगा(LOHARDAGA): नवरात्रि के महादशमी के दिन बक्सीडीपा मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम का पहली बार स्थल परिवर्तन किया गया है. वर्षों से बक्सीडीपा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, लेकिन पहली बार केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि बक्सीडीपा के पीछे स्थित जंगल के पास परती जमीन में इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
लोहरदगा- दुर्गा पूजा पंडालों में जुट रही है भक्तों की भीड़
इस निमित्त रावण दहन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंडाल का निर्माण कार्य केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति की देख रेख में किया जा रहा है. साथ ही महानवमी को लेकर आज लोहरदगा के पंडालों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसपी हरीश बिन जमां ने बताया कि सादे वर्दी में सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं, साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+