लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवार अपराधियों ने अवैध पिस्तौल का इस्तेमाल कर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के वीसी सेंटर में लूट की. घटना में वीसी सेंटर के संचालक अमर पासवान को दो गोली लगी है. मौके पर पहुंती पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्तौल, एक बाइक और 16 हजार रुपए बरामद किया.
गोली लगने के बाद भी अपराधियों को पकड़ा
गोली लगने के बाद भी वीसी सेंटर के संचालक अमर पासवान ने ग्रामीणों की मदद से अपराधियों को धर दबोचा. ग्रमीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर दल बल के साथ एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को मौके पर देख अपराधियों ने पुलिस पर भी फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. दोनों तरफ से फायरिंग के बाद पुलिस की तत्परता से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधियों के पास से दो हथियार,एक बाइक और 16 हजार रुपए बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाना ले गई.
एसडीपीओ ने की ग्रामीणों की सराहना
एसडीपीओ ने बताया की दो अपराधी लातेहार जिला का और एक लोहरदगा जिला का रहने वाला है. प्रत्यदर्शियों ने बताया की ग्रामीणों की हिम्मत की वजह से एक अपराधी को मौके पर पकड़ लिया गया.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+