धनबाद(DHANBAD) : शनिवार को तड़के गोमो के लोको पायलट पंकज कुमार सिंह की मौत गझंडी में राजधानी एक्सप्रेस से दुर्घटना होने के कारण हो गई. वह बैंकर पायलट की ड्यूटी में गोमो से गझंडी गए थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंकज कुमार सिंह सुबह 4 बजे ड्यूटी ऑफ करने के बाद चाबी हैंड ओवर करने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे. इसी बीच अचानक तेज गति से आ रही नई दिल्ली – रांची राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
सूचना मिलते ही कोडरमा जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही गोमो रेलवे कॉलोनी में मातम छा गया. परिवार जानो का रो रो कर बुरा हाल था. मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम एवं अन्य कागजात संबंधी प्रक्रिया पूरी कर उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास मुंगेर के लिए दोपहर 1:30 बजे भेज दिया गया. उनके पार्थिव शरीर के साथ उनके परिजन के अलावा चालक, सहायक चालक एवं मुख्य लोको निरीक्षक पंकज चौरसिया रवाना हुए. घटना की सूचना पर कोडरमा आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल ,मुख्य लोको निरीक्षक कोडरमा एके सिंह पहुंचे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+