रांची(RANCHI): झारखंड में नई सरकार का गठन भले गई हो गया हो.चम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बन गए कैबिनेट का विस्तार हो गया.लेकिन संकट कम नहीं हो रहा है.JMM के कद्दावर नेता बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम अब JMM पार्टी को अलविदा कहने वाले है.दरअसल लोबिन हेम्ब्रम शुरू से ही अपनी सरकार पर सवाल उठाते रहे है.जल जंगल जमीन की लड़ाई सदन से सड़क तक लड़ते दिखते है.अब तक अपनी लड़ाई JMM के साथ लड़ते थे लेकिन अब अलग राह अख्तियार करने वाले है.
लोबिन हेम्ब्रम पेसा एक्ट,1932 खतियान,ग्राम सभा सहित अन्य मुद्दों पर सदन में आवाज़ उठाते दिखे है.पूर्व कि हेमन्त सोरेन सरकार में भी लोबिन खूब सवाल सरकार पर उठाते दिखे है.कई बार पेसा एक्ट की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए.कई बार नाराजगी खुल कर दिखाया.लेकिन हर बार पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन और हेमन्त सोरेन मना लेते थे.लेकिन अब हालात कुछ और है.
इस मामले में लोबिन हेम्ब्रम से जब बात की तो उन्होंने बताया कि अभी पार्टी नहीं छोड़ रहे है.लेकिन झारखंड बचाव मोर्चा के नाम से नए राजनीतिक दल का गठन करने का प्रस्ताव जल्द चुनाव आयोग को भेजेंगे.इस बयान से के साफ है कि अब लोबिन ज्यादा दिन JMM के साथ नहीं दिखने वाले है.2024 के चुनाव में अलग सम्बल पर मैदान में दिख सकते है.
4+