रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. 45 विधायकों का समर्थन सदन के अंदर हेमंत को मिला है. इस दौरान सब की निगाहें झामुमो के बागी विधायक लोबिन पर थी. आखिर वह वोट किसको देंगे, लेकिन जैसे ही सदन के अंदर कल्पना सोरेन पहुंची और विधायक लोबिन के पास जाकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद लोबिन नरम पड़ गए और जब वोटिंग हो रही थी, तो वह भी सत्ता पक्ष की ओर खड़े होते दिखें. यही कारण है कि हेमंत सोरेन को एक वोट अधिक मिली.
बात सरकार को बचाने की आएगी तो हम खड़े रहेंगे
वहीं बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद फिर से कल्पना के पास पहुंचे और कुछ बातें की. इसके बाद दोबारा कल्पना सोरेन ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. सदन के अंदर का यह नजारा देखने लायक था. बता दे कि हेमंत को लोबिन भतीजा मानते हैं. जब जेल भी गए थे तो कहा था कि उन्हें भी दुख है कि उनका भतीजा जेल में है. वहीं सदन से बाहर निकलते वक्त विधायक लोबिन से जब बात की तो उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन की बात शुरू से करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. जिस तरह के हालात थे उसके जगह पर उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी के विरोध में ही चुनाव लड़ा. लेकिन विधायक तो जेएमएम से ही है तो वोट किस करते जब बात सरकार को बचाने की आएगी तो वह खड़े दिखेंगे.
4+