रांची(RANCHI): 2019 के विधानसभा चुनाव से पूर्व गठबंधन के घटक दलों ने राज्य की जनता से वादा किया था. खासतौर पर किसानों से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो किसानों के ऋण माफ किए जाएंगे. वैसे तो कहा गया था कि किसानों के सभी ऋण माफ होंगे. 2 साल बाद इस पर काम शुरू हुआ और अब तीसरे साल पूरा होने के समय किसानों के ऋण माफ हो रहे हैं. वह भी मात्र 50 हजार रुपए तक.
रांची जिले का हाल हम आपको बता रहे हैं. यहां सरकारी आंकड़ों के अनुसार महज एक तिहाई किसानों के ऋण माफ हुए हैं. जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंकों से किसानों द्वारा ग्रीन लिए जाने के संबंध में उपलब्ध आंकड़े 59994 हैं. बैंक ने 38812 किसानों के आंकड़े अपलोड किए हैं. इनमें से 23951 ने ईकेवाईसी कराया है. और लगभग 21000 किसानों के दिन अभी तक माफ हुए हैं.
यह सच है कृषि ऋण माफी योजना का हमने आपको रांची जिले की तस्वीर बताई. जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार कहते हैं कि धीरे-धीरे काम हो रहा है. जैसे-जैसे बैंक आंकड़ों को अपलोड करेगा उसी हिसाब से ऋण माफी के लिए बैंकों को किसानों के नाम के एवज में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी.
4+