धनबाद(DHANBAD): होली के रंग में ऐसा रंगा धनबाद कि 5 करोड़ 82 लाख रुपए से भी अधिक का शराब पी गया. यह तो अधिकृत आंकड़ा है. अवैध शराब की बिक्री का आकडा अलग है. इसके साथ ही पूरे झारखंड में 92.62 करोड रुपए की शराब लोग घटक गए. यहा भी अवैध शराब का आंकड़ा शामिल नहीं है.
इस साल होली पर झारखंड में 92.62 करोड़ रुपए की शराब बिक्री
पिछले साल होली के मौके पर झारखंड में 70 करोड रुपए की शराब की बिक्री हुई थी. लेकिन इस वर्ष यह आंकड़ा आगे निकल गया है और यह आंकड़ा 92.62 करोड़ को छू लिया है .यह बिक्री 23 से 26 मार्च के बीच हुई है. धनबाद सहित झारखंड में शराब की बिक्री का यह रिकॉर्ड कहा जाता है . झारखंड में सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची जिले में हुई है.
सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची में दूसरे नंबर पर रहा धनबाद
रांची में शराब बिक्री का आंकड़ा 8 करोड़ 30 लाख रुपए से भी अधिक का है. धनबाद झारखंड में दूसरे नंबर पर खड़ा है. धनबाद की बात की जाए तो यह आंकड़ा तो सरकारी है लेकिन यहां अवैध शराब की बिक्री भी खूब होती है. होली के पहले जिले के विभिन्न प्रखंडों में अवैध शराब की बिक्री तेज हो गई थी .पुलिस से लेकर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी, विदेशी, मिलावटी शराब जब्त किए थे. जब्त शराब में नकली शराब भी शामिल थी. प्रतिबंधित शराब भी थी .उत्पाद विभाग को लगातार सफलता मिल रही थी. इसका मतलब साफ है कि धनबाद में अवैध शराब की बिक्री भी कम नहीं हुई होगी. मतलब सरकारी आंकड़े अगर 5 करोड़ 82 लाख रुपए के हैं तो निश्चित रूप से इस आंकड़े के आधे मूल्य की शराब की बिक्री अवैध रूप से हुई होगी. यह कहा जा सकता है कि धनबाद के लोग वैध और अवैध मिलाकर होली में 8 करोड रुपए से अधिक की शराब पी गए होंगे. शराब का धंधा यहां खूब चलता है. पूरे साल अवैध शराब की बिक्री होती है. जगह-जगह छोटी-छोटी फैक्ट्रियां खोल ली जाती है. जहां स्प्रिट में केमिकल मिलाकर शराब बनाई जाती है. और फिर उसे ब्रांडेड शराब की बोतल में पैक कर बाजार में भेज दिया जाता है. यह काम करने वाले माफिया भी यहां कम नहीं है. जो भी हो लेकिन सरकारी आंकड़े के मुताबिक ही सही 5 करोड़ 82 लाख से अधिक की शराब धनबाद गटक गया है. झारखंड 92 करोड़ रूपया से भी अधिक का शराब पीकर एक रिकॉर्ड बनाया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+