रांची(RANCHI)- सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. शिवभक्त कांवर लेकर बिहार के भागलपुर जिला स्थित सुल्तानगंज से बाबा नगरी देवघर पहुंच रहे हैं. बिहार सरकार और झारखंड सरकार की ओर से कांवरिया पथ पर अच्छी व्यवस्था की गई है.जगह-जगह यह कांवरिया शेड बनाए गए हैं. बिजली की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. पानी और साफ-सफाई स्वास्थ सुविधा के भी बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के बीच कड़े इंतजाम किए गए हैं. सरकार ने कांवरिया पथ पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
जानिए किसने दिया प्रतिबंध लगाने का आदेश
झारखंड सरकार ने कांवरिया पथ पर किसी भी तरह की शराब यह मादक पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. बाबा नगरी में मंदिर के आसपास भी यह प्रतिबंध लगा हुआ है. राज्य सरकार में हाल ही में उत्पाद विभाग का दायित्व संभालने वाली मंत्री देवी ने यह आदेश दिया है. देवघर जिला प्रशासन को इस संबंध में स्पष्ट आदेश दे दिया गया है कि किसी भी सूरत में कांवरिया पथ और बाबा मंदिर के आसपास देसी या विदेशी शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए. हम सभी जानते हैं कि झारखंड सीमा अंतर्गत दुम्मा से कांवरिया पथ शुरू होता है जो बाबा मंदिर तक पहुंचता है. मालूम हो कि 31 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा. इस बार दोमास लगा हुआ है.
4+