धनबाद(DHANBAD):बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराब के शौकीनों की तलब कम नहीं रही है. इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं. पश्चिम बंगाल से शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही थी कि धनबाद के निरसा में कार में आग लग गई. शराब कार के इंजन के समीप खाली स्थान में पेपर में लपेटकर रखी गई थी. होली आ रही है, ऐसे में सब जगह शराब की डिमांड अधिक हो गई है. निरसा चौक के दिल्ली लेन पर शुक्रवार को एक कार में अचानक आग लगने के कारण अफरा तफरी मच गई. बाद में आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान पाया गया की गाड़ी के इंजन के समीप भारी मात्रा में शराब रखी गई थी. शराब के कारण ही कार में आग लगने की बात कही जा रही है.
निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया
सूचना मिलने पर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया .हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने के पहले ही शराब को लोगों ने उठा लिया था. कार में आग लगने के बाद सवार भी फरार हो गए थे. निरसा पुलिस कार मालिक से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे पश्चिम बंगाल की ओर से एक कार निरसा चौक पर आकर रुकी. कार मलिक कार के अंदर चाबी छोड़कर चला गया. कुछ देर बाद कार के इंजन से धुआं निकलने लगा. फिर तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई. काफी देर तक जब कार सवार नहीं लौटा तो कार के अगले गेट का शीशा तोड़कर इंजन का बोनट खोला गया. बोनट खोलते ही इंजन में भारी मात्रा में शराब मिली.
जब बोनट खोला गया तो इंजन के पास जगह-जगह भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी
आग बुझाने के लिए लोगों ने पानी का इस्तेमाल किया. उसके बाद जब बोनट खोला गया तो इंजन के पास जगह-जगह भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी. बताया जा रहा है कि कार बिहार के पटना से रजिस्टर्ड है .आशंका व्यक्त की जा रही है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर पश्चिम बंगाल से शराब की खेप को बिहार ले जाया जा रहा था. और कार के इंजन के समीप खाली स्थान पर भारी मात्रा में शराब रखी गई थी. शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब बाहर के राज्यों से पहुंचाई जा रही है. बिहार के लोग झारखंड और बंगाल से खेप ले जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को यह घटना घटी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+