रांची(RANCHI): बुधवार को झारखंड में शराब घोटाला मामले में 32 ठिकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी सहित उनसे जुड़े लोगों के यहां की गई. बताया दें कि शराब घोटाला मामले में योगेंद्र तिवारी के जामताड़ा स्तिथ ठिकाने पर दूसरे दिन यानि गुरुवार को भी ईडी की दबिश जारी है.सूत्रों की माने तो योगेंद्र तिवारी के जामताड़ा स्तिथ आवास पर करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिलने की सूचना है. ऐसे में योगेंद्र तिवारी समेत कई लोगों की मुश्किलें आने वाले दोनों में बढ़ सकती है.
करोडों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद
बता दें कि बुधवार को झारखंड के जामताड़ा,दुमका,रांची, धनबाद,गिरिडीह में एक साथ ईडी ने 32 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में तीस लाख रुपये मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के घर से मिले थे. इसके अलावा योगेंद्र तिवारी,अमरेंदर तिवारी,विनय सिंह के ठिकानों से करोड़ों के जेवरात मिले. साथ ही करोडों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. बात करें शराब घोटाला की तो इस मामले में आने वाले दिनों में कई लोगों को ईडी तलब कर पूछताछ करेगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+