जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):सरायकेला जिला के इंडस्ट्रियल एरिया गम्हरिया में पिछले 20 दिनों से ताडंव मचानेवाला तेदुंआ अब जमशेदपुर पहुंच चुका है. कदमा पार्क में तेंदुआ के घुसने की सूचना मिली है, वहीं जैसे ही वन विभाग को इसकी जानकारी हुई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और पार्क के रास्ते को बंद कर दिया है. वहीं इस सूचना के बाद आसपास के लोगों में आफरा तफरी का माहौल है. आसपास के अपार्टमेंट के गेटों को बंद किया गया, लोगों को घर के अंदर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की गई.
सरायकेला में तांडव मचाने के बाद जमशेदपुर पहुंचा तेंदुआ
आपको बता दें कि कुछ दिनों से सरायकेला जिला में तेंदुए की घूमने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था, अब यह दहशत का नजारा जमशेदपुर के कदमा के एक पार्क में देखने को मिला है, जहां पार्क में काम करने वाले गार्ड ने बीते रात एक वीडियो बनाया और उसने अपने अधिकारियों को वीडियो भेज कर कहा कि पार्क में तेंदुआ घूम रहा है, फिर क्या था पार्क के अधिकारियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह से ही वन विभाग की टीम पूरी तरह पार्क का चप्पे चप्पे को खंगाल रही है, लेकिन अब तक तेंदुए को किसी ने नही देखा.
वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट
वहीं एहतियात के तौर पर आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने की अपील वन विभाग की ओर से की गयी है, अपार्टमेंट के लोगों की माने तो उन्होंने कहा कि जब से तेंदुए की सूचना मिली है तब से वे लोग अपार्टमेंट के सभी गेटों को बंद कर अपार्टमेंट में सुरक्षित रह रहे है, पार्क के आस पास के लोग पूरी तरह से सतर्क है, लेकिन देखना यह है कि तेंदुए की सूचना सही है या गलत तेंदुए को विभाग द्वारा पकड़े जाने पर ही सही साबित होगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+