रांची(RANCHI): गढ़वा जिले के भंडरिया, रंका, चिनियां और रमकंडा में आतंक का पर्याय बन रहे तेंदुए को वन विभाग ने आदमखोर घोषित कर दिया है. वहीं, अब विभाग तेंदुए को मार गिराने के लिए हैदराबाद से शूटर लाने की योजना बना रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के अंदर शूटर नवाब शपथ अली खान गढ़वा आ जायेंगे. इसको लेकर गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि कुमार ने प्रधान मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक, रांची को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि तेंदुआ व्यस्क है वो केज, जाल आदि लगाने के बावजूद भी पकड़ में नहीं आ रहा है.
तीन बच्चों की ले चुका है जान
बता दें कि तेंदुआ अभी तक उस क्षेत्र के तीन बच्चों की जान ले चुका है. ऐसे में पूरे इलाके में डर और भय का माहौल बना हुआ है. छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के दिल में भी डर का साया मंडरा रहा है. ऐसे में जब तक तेंदुआ मारा नहीं जाता है तब लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. बता दें कि उससे पहले तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से केज, जाल और कैमरा लगाकर प्रयास किया गया था लेकिन टीम उसमें सफल नहीं हो पाई. जिसके बाद तेंदुए को आदमखोर घोषित कर दिया गया.
नए साल में भी डर का रहेगा माहौल
बता दें कि नए साल के अवसर पर लोग रात भर बाहर घूमते हैं लेकिन तेंदुए की वजह से इस बार लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में आसपास के लोगों के लिए यह नया साल थोड़ी निराशाजनक हो सकती है क्योंकि लोग रात में घूमने से परहेज करते हैं. बड़े लोगों से लेकर बच्चों तक में तेंदुए का डर बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग जल्द से जल्द तेंदुए को मार गिराए, तब जाकर वो राहत की सांस लेंगे.
4+