रांची(RANCHI): राज्य में सियासी हल चल तेज है. INDIA विधायक दल की बैठक CM आवास में 2 घन्टे से अधिक चली. इस बैठक में करीब सभी विधायाक पहुंचे है.लेकिन विधायक सीता सोरेन,बसंत सोरेन,चमरा लिंडा और लोबिन हेम्ब्रम नहीं पहुंचे है.ऐसे में खबर है कि चार विधायक कल्पना सोरेन के चेहरे पर सहमति नहीं बना रहे है. यह एक बड़ी समस्या गठबंधन के लिए बन सकती है.
बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे ने बताया कि हम चट्टानी एकता के साथ एकजुट है. भाजपा लाख कोशिश करे हम टूटने और झुकने वाले नहीं है.जहां तक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर का सवाल है तो उन्होंने बहुत पहले ही cm को दे दिया है.हम सभी परिस्थितियों से निबटने के लिए तैयार है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार का मुखिया मजबूत है. झुकने वाले में शामिल नहीं है. सभी लोग मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे. किसी भी हाल में झुकने वाले नहीं है. जहां तक राज्यभवन जाने का सवाल है तोयह साफ कर दे कि हम लोग कहीं नहीं जाने वाले है. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों के साथ बैठ कर चर्चा कर रहे है. कैसे भाजपा का सामना करना है साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बात हुई है.
4+