लातेहार पुलिस ने राहुल सिंह गैंग के पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, कोयला व्यवसायी के घर फायरिंग करने का आरोप

रांची(RANCHI): लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राहुल सिंह गैंग के पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी बदमाशों की गिरफ्तारी बालूमाथ थाना क्षेत्र के जोगियाडीह मैदान से हुई है. पुलिस का कहना है कि सभी बदमाश कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह और चंदवा में फोरलेन सड़क निर्माण साइडिंग में गोलीबारी मामले में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों में वीरेंद्र गंझू, मुन्ना गंझू, उमेश गंझू, दिलीप उरांव और विकास साव शामिल है.
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, दो देसी कट्टा, 16 गोली, मोबाइल और बाइक बरामद किया है. एसपी कुमार गौरव ने सभी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के लिए राहुल सिंह के साथ मिलकर काम करते थे. गिरफ्तार उमेश गंझू पर दो, मुन्ना गंझू व दिलीप गंझू पर एक-एक आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, वे पहले भी जेल जा चुके हैं.
4+