लातेहार(LATEHAR); लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में एक हाइवा में आग लग गयी. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि आग हाइवा में कैसे लगी इस बात का पता अभी तक नहीं चला पाया है.
रहस्यमय तरीके से लगी आग
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लातेहार जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुल बसिया रेलवे साइडिंग में खड़ी हाइवा में अचानक आग लग गई. जिसमें चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतक चालक कि पहचान चतरा जिला के टंडरवा का रहने वाला रूपलाल महतो (30) के रूप में हुई है. ट्रक में आग लगने की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात फुल बसिया रेलवे साइडिंग में कोयला लेकर हाइवा पहुंचा था. कोयला लोड करने के बाद ड्राइवर साइडिंग के पास ही गाड़ी खड़ाकर सो गया था. इसी बीच देर रात अचानक ट्रक को जलता देख आसपास के लोग जमा होकर आग को बुझाने में लग गए. लेकिन कोयला लगा होने के कारण आग पर काबू पाना स्थानीय लोगों के बस से बाहर था औऱ आग ने धीरे-धीरे हाइवा और चालक को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से इस संबध में पूछताछ की गई. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई है. मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर बारीकी से जांच की जा रही है. फिलहाल ट्रक में आग कैसे लगी इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है.
क्या हो सकती है वजह
स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इसे अपराधियों या किसी उग्रवादी संगठन द्वारा इलाके में धौश जताने या लेबी वसूलने के लिए यह कार्य किया गया होगा. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. जांच के बाद पुलिसकर्मियों का कहना है कि घटनास्थल पर किसी अपराधी या उग्रवागी संगठन द्वारा किसी भी प्रकार की पर्ची नहीं छोड़ी गई है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+