धनबाद(DHANBAD): सोमवार का दिन कोयलांचल में भू धसान का रहा. कोयले के अवैध खनन के बाद बारिश अब लोगों की जान के पीछे पड़े हुए है. कतरास के न्यू आकास किनारी के सलानपुर पैच के डेंजर जोन में सोमवार की शाम 5 बजे बड़ी घटना हुई. आधा दर्जन आवास जमीनदोज हो गए. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आधा दर्जन घर जमीनदोज
सोमवार की सुबह 9 बजे आकाश किनारी के कुछ घरों में दरार पड़ना शुरू हुआ. इसके बाद लोगो में भगदड़ मच गई. सभी लोग अपने-अपने घरों से निकल गए. घटना की सूचना प्रबंधन को दी गई. इस घटना के विरोध में दोपहर लगभग एक बजे ग्रामीणों ने सलानपुर डिपार्टमेंटल पैच का काम बंद करा दिया. 4 बजे प्रोजेक्ट अफसर अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एक सप्ताह में पुनर्वासित करने का आश्वासन देकर चले गए. एक घंटे बाद चार-पांच फीट का धसान हो गया. जिसमें आधा दर्जन घर जमीनदोज हो गए .सभी लोग घरों से कुछ सामान निकाल कर दूसरी जगह चले गए थे. नहीं तो कई लोगों की जाने जा सकती थी. इधर भौरा साउथ कोलियरी के भौरा 12 नंबर में सोमवार की सुबह 4 लोगों के आवास जोरदार आवाज के साथ धस गए. पीसीसी सड़क दो टुकड़ों में बट गई .इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
कोयलांचल में जगह-जगह भू धसान की घटनाएं
बरसात का सीजन कोयलांचल के लिए आफत लेकर आता है. इस वर्ष तो वर्षा अधिक नहीं हुई है लेकिन भादो में थोड़ी तेज वर्षा हुई है. इसका नतीजा है कि कोयलांचल में जगह-जगह भू धसान की घटनाएं हो रही हैं. बीसीसीएल के अधिकारी भी मानते हैं कि अवैध खनन कर जमीन को खोखला कर दिया गया है .इस वजह से भू धसान की घटनाएं लगातार हो रही हैं .अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं, लेकिन उसका कोई परिणाम सामने नहीं आ रहा है. खतरनाक स्थान से आबादी को हटाने के काम में भी बहुत सक्रियता नहीं दिखाई जाती. लोग डिमांड कर रहे हैं लेकिन उनका पुनर्वास नहीं हो पा रहा है.
4+