रांची (RANCHI): झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन कारोबारी विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होनी है. दरअसल आज विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से पीएमएलए कोर्ट के जज दिनेश राय कोर्ट नहीं पहुंचे. इसको देखते हुए बुधवार यानी 13 सितंबर को मामले में सुनवाई की संभावना जतायी जा रही है.
31 जुलाई को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि 31 जुलाई को सेना जमीन घोटाले मामले में ईडी ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद से ही वह रांटी के होटवार जेल में बंद है. हाल के दिनों में उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट ने जमानत देने की गुहार लगाई थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि रांची के जमीन घोटाले में उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है. उन्हें बिना साक्ष्य और सबूत के उन्हें गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को 11 सितम्बर को अपना जवाब पेश करने का निर्दश दिया था.
रिम्स के कैदी वार्ड में चल रहा इलाज
जेल अधिकारियों को जैसे ही उसकी बीमारी की खबर मिली और यह मालूम हुआ कि विष्णु अग्रवाल एक साथ कई बीमारियों से ग्रस्त है. तो जेल प्रशासन ने उन्हों आनन-फानन में रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती करवाया गया और तब से विष्णु अग्रवाल रिम्स के कैदी वार्ड में ही है.
4+