रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाले की जांच तेज है. इसकी आंच राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंची हुई है. ईडी की टीम मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर पहुंच कर 12 घंटे से अधिक तलाशी ली है. ईडी की कार्रवाई और सीएम कहाँ है इसे लेकर बीच एक राजनीतिक अस्थिरता जैसा माहौल झारखंड में बन गया है. एक ओर सड़क पर झामुमो कार्यकर्ता आक्रोश दिखा रहे हैं तो दूसरी विधायकों की बैठक हो रही है. देर रात भी गठबंधन दल के विधायकों की बैठक सीएम आवास में हुई. इसके बाद फिर दोपहर दो बजे एक आपात बैठक बुलाई गई है. संभावना है कि इस बैठक में सीएम हेमंत भी शामिल हो सकते है.
दरअसल सीएम हेमंत सोरेन दो दिनों से दिल्ली से लापता है. वह कहाँ है इसकी सूचना किसी के पास नहीं है. इस बीच सीएम हेमंत के ठिकानों पर ईडी की दबिश देखी गई. जिसे देखते हुए गठबंधन दल पूरी तरह से खुद को तैयार करने में लगा है. अगर सीएम पर किसी तरह का कोई संकट आता है तो उससे किस तरह से निबटना है. इसकी रणनीति भी तैयार की जा रही है. सूचना यह भी है कि सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश भी दिया गया है. जिससे अगर कोई आफत आती है तो वैसे हालत में कोई टूट ना हो.
सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को 31 जनवरी दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री आवास में आने को कहा है.29 जनवरी को ही एक पत्र ईडी को मेल के जरिए भेजा है. लेकिन इस पत्र से पहले ही ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर पहुँच गए. इसके साथ ही सियासत उफान पर है. अब देखना है कि दोपहर में होने वाली बैठक में क्या कुछ होने वाला है. क्या हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल होंगे इस पर संशय बना हुआ है. इस बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बयान दिया है कि सीएम हेमंत झारखंड में नहीं है. वह 31 जनवरी को रांची पहुंचेंगे.दोपहर एक बजे ईडी के अधिकारियों के पास बयान दर्ज कराएंगे.
4+