रांची(RANCHI): कथित जमीन घोटाले मामले में ईडी आज दूसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी. दोपहर 1 बजे से ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत से पूछताछ शुरू करेगी. इसके लिए ईडी ने सवाल भी तैयार कर लिया है. इससे पहले 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से ईडी ने पूछताछ की थी. करीब सात घंटे की पूछताछ में ईडी संतुष्ट नहीं दिखे. जिसके बाद उन्हें फिर से पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया था. वहीं दूसरी तरफ बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच झारखंड में सियासी बवाल मचा हुआ है.
बीजेपी ने सीएम हेमंत को घेरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर झामुमो और बीजेपी आमने सामने हो गई है. बीजेपी कह रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 40 घंटे पहले कहां थे, क्या वे गायब हो गए थे. राज्य की जनता को चिंता हो रही थी कि हमारे राज्य के मुखिया कहां गायब हो गए. अब जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आ गए हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि वे कहां थे. राज्य की जनता जानना चाहती है कि सीएम कहां गए थे. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर गुमशुदा की तलाश नाम से अभियान शुरू करते हुए लिखा कि वह 11 हजार का इनाम सीएम को ढूंढ़ने वाले व्यक्ति को देंगे. इसके बाद रांची के भाजयुमो अध्यक्ष रोहित नारायण सिंह ने गुमशुदगी का सन्हा दर्ज करने का आवेदन थाने में दिया. वहीं दोपहर बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी ने प्रेसवार्ता कर हेमंत सोरेन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को हेमंत सरकार से अब उम्मीद नहीं बची है. राज्य में ऐसा मुख्यमंत्री है, जो ईडी और सीबीआई के डर से भागते-भागते दिल्ली से रांची पहुंच गया. वह कैसा दृश्य रहा होगा जब एक राज्य मुख्यमंत्री ईडी-सीबीआई के डर से छुपकर दिल्ली से भाग रहा होगा. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते भी उनके पिता कई दिनों तक फरार रहे थे. कई दिनों तक लापता रहे फिर इनको तिहाड़ जेल जाना ही पड़ा.
झामुमो ने बाबूलाल-निशिकांत पर साधा निशाना, कहा- मानहानि का करेंगे मुकदमा
सीएम हेमंत के खिलाफ सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी के खिलाफ झामुमो ने जमकर निशाना साधा है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया को कहा कि दोनों पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. इन दोनों ने सीएम हेमंत के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा जिस स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रही है, वह नीचता की पराकाष्ठा है. भाषा में इतनी नीचता कहां से आती है. ऐसे लोगों को समाज से आइसोलेट करने के लिए 2024 उपयुक्त समय है. उन्होंने कहा कि जब सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पूछताछ के लिए समय दे दिया था तो कैसे उनके सरकारी आवास पर टीम पहुंच गई. उनकी गैरमौजूदगी में आवास से 36 लाख रुपए बरामद किए जाने की खबरें दिखाई जा रही हैं. पैसे को प्लांट भी तो किया जा सकता है. एक अपराधी की तरह व्यवहार हो रहा है. हेमंत सोरेन एक आंदोलनकारी शिबू सोरेन के बेटे हैं. वह ना तो हिमंता बिस्वा सरमा हें, ना अजीत पवार हैं ना नीतीश कुमार हैं. वह लड़ेंगे और जीतेंगे.
सीएम आवास पर बढ़ा दी गई सुरक्षा
ईडी की टीम फर्जी दस्तावेज के सहारे खरीदी गई सेना से जुड़े 4.55 एकड़ की जमीन के मामले को देख रही है. इस मामले में ईडी ने अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस जमीन से जब सीएम हेमंत का नाम जुड़ा तो ईडी रेस हो गई. आज दोपहर से सीएम हेमंत की पूछताछ होनी है. इसको लेकर सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
कई जगह पर लगा धारा 144
सीएम हेमंत से दोपहर एक बजे ईडी पूछताछ करेगी. इसे लेकर शहर में सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्था व ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया. बताया जाता है कि सीएम हेमंत से ईडी के द्वारा होने वाली पूछताछ के विरोध में झामुमो कार्यकर्ता व कई आदिवासी संगठन के लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. इसी आशंका को देखते हुए प्रशासन ने रांची में कई स्थान पर सुबह नौ से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. रांची के सदर एसडीओ ने इसका निर्देश जारी किया है. कहा गया है कि तय समय में मुख्यमंत्री और राज्यपाल आवास की चाहरदीवारी के अलावा एयरपोर्ट मार्ग में ईडी ऑफिस से सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+