धनबाद(DHANBAD) | राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम लालू प्रसाद यादव धीरे-धीरे अपने फार्म में लौट रहे है. मंगलवार को मुंबई रवाना होने से पहले पटना में उन्होंने कहा कि हम लोग मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं और अब उन्हें हटाना है. मुंबई बैठक में भाग लेने के लिए आज लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुंबई के लिए रवाना हो गए. संभावना है कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक में 11 सदस्यों वाली समन्वय समिति की घोषणा हो सकती है. इस गठबंधन में शामिल हुए अधिकतर विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून को पटना में हुई थी. इसके बाद दूसरी बैठक 17- 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई, जिसमें गठबंधन का नाम" इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायन्स " रखा गया.
नीतीश कुमार बोले -जरुरी नहीं कि समय पर ही चुनाव हो
वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि देश में लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि चुनाव निर्धारित समय पर ही हो. कुछ लोग देश में कुछ भी करने के लिए सक्षम है. मैं पिछले कई महीनो से यह बात लगातार कह रहे है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम मुंबई जा रहे हैं और मेरे पास देश की अधिकतम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का काम है. व्यक्तिगत तौर पर मुझे किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं पहले भी यह बात कह चुका हूं और आज भी दोहरा रहा हु. इधर, मोदी सरकार ने ओणम और रक्षाबंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दम पर₹200 की कमी की घोषणा की है. मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी लोगो के लिए गैस सिलेंडर के दाम में ₹200 की कमी की जाएगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि लाखों बहनों के लिए पीएम मोदी ने तोहफा दिया है.
75 लाख बहनों को फ्री गैस कनेक्शन
75 लाख बहनों के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत उनको फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे. उज्ज्वला योजना के तहत पहले से ही ₹200 की सब्सिडी थी. अब इसे ₹400 कर दिया जाएगा. इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा -रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से परिवार की बहनों को सहूलियत होगी और उनका जीवन आसान हो जाएगा. वहीं केंद्र के इस फैसले को विपक्षी दलों ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से जोड़ दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है -अभी तक पिछले दो महीने में में "इंडिया गठबंधन" की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम ₹200 कम कर दिए गए है. यह है I N D I A का दम.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+