धनबाद(DHANBAD): "इंडिया" कि "भारत" के तेज जुबानी जंग के बीच सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव का एक पुराना विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में वह दातुन और टूथब्रश में फर्क बताते सुने जा रहे है. वैसे, तो लालू प्रसाद अपनी बोली, अपने अंदाज के लिए जाने जाते है. उनकी बोली पर ठहाके भी लगते हैं और कटाक्ष भी दिल को छूने वाले होते है. वैसे, लालू प्रसाद यादव की छवि एक हास्य नेता की भी है. उनके बिहारी उच्चारण और अनोखे अंदाज के भाषण के लिए भी उनकी पहचान है.
चर्चा में रहना जानते हैं लालू प्रसाद
बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी की गाल की तरह बना देने का वादा हो या भारतीय रेलवे में कुल्हड़ में चाय बेचने की प्रथा, लालू प्रसाद हमेशा चर्चा में रहते है. वह रहना भी जानते है. अभी हाल ही में राहुल गांधी पर चुटकी ली कि अभी समय बिता नहीं है. दाढ़ी कटा लीजिए, शादी करिए, हम लोग बारात चलेंगे. 11 जून '1948 को जन्मे लालू प्रसाद यादव 7 बेटी और दो बेटे के पिता है. हालांकि जयप्रकाश आंदोलन की उपज लालू प्रसाद राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते है. उनकी हर बोली एक अलग अंदाज की होती है. कभी कहा करते थे कि नीतीश कुमार की आंत में दांत है, तो कभी कुछ और कहकर सुर्खियां बटोरते रहे है.
1996 से शुरू हुआ बुरा वक्त
हालांकि उनका बुरा वक्त " 1996 से शुरू हुआ, जब चारा घोटाले का खुलासा हुआ. इधर, उनका दातुन करते हुए जो विडियो वायरल हो रहा है , उसमें लालू प्रसाद यादव "इंडिया" और भारत में फर्क बताते हुए कहते हैं कि दिल्ली को इंडिया और पटना को भारत कहा जाता है. हालाकि यह पुराना है. लालू प्रसाद यादव इंटरव्यू दे रहे है. इसमें लालू प्रसाद अपने हाथ में नीम का दातुन लेकर दांतों पर रगड़ रहे हैं, जब उनसे पूछा गया कि आप कभी ब्रश नहीं करते, सिर्फ दातुन करते हैं तो लालू प्रसाद ने जवाब दिया कि वह कभी-कभी ब्रश करते है. पटना में रहते हैं तो दातुन करते हैं और दिल्ली जाते हैं तो ब्रश का इस्तेमाल करते है. लालू प्रसाद ने यह भी कहा कि दिल्ली में नीम का दातुन खोजने में दिक्कत होती है. दिल्ली "इंडिया" है और पटना "भारत" है, यह दातुन भारत में ही मिलता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+