रांची (RANCHI) : रांची के मरांड गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्ट्रोटर्फ में खेले जा रहे महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के चौथे दिन कोरिया और थाईलैंड की टीम मैदान में उतरी. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. थाईलैंड ने पहले क्वार्टर में कोरिया को एक भी गोल नहीं दागने दिया. लेकिन दूसरे क्वार्टर में कोरिया की टीम थाईलैंड पर हावी हो गई. और ताबड़तोड़ दो गोल दाग दिए . इसमें एक गोल पेनाल्टी कॉर्नर में कर टीम 2.0 से आगे हो गयी.इसके बाद कोरिया के हौसला और बढ़ा इसके बाद तुरंत तीसरे राउंड में एक गोल कर टीम 3.0 से आगे हो गई है.
बेहतर प्रयास कर दो जीत अपने नाम दर्ज
अगर बात टीम थाईलैंड की करें तो इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. अब तक खेले गए चार मैच में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है.वहीं कोरिया ने बेहतर प्रयास कर दो जीत अपने नाम दर्ज किया है.जबकि एक मैच में हार और दूसरा एक मैच टाई रहा. इस जीत के बाद कोरिया टीम के कोच ने कहा कि हम खुश है कि टीम ने मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. अभी आगे और भी टीम के साथ खेलना है जिसकी तैयारी अब करनी है.उन्होंने कहा कि भारत की टीम लय में हमें फोकस करना है कि आखिर कैसे उस मैच को जीत कर अपनी झोली में डाले.
4+