धनबाद(DHANBAD): कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत के बाद पूरा देश उबल रहा है. समाज का हर तबका उद्वेलित है. आज पूरे देश में डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर रखी है. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसके लिए पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे है. इस बीच मृत डॉक्टर के पिता ने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है. जिस बात को कहकर वह मुआवजा लेने से इनकार किए हैं, वह दिल को झकझोर देने वाला है. उन्होंने कहा है कि यह मुआवजा हम नहीं ले सकते, क्योंकि इससे उनकी मृत बेटी को दुख पहुंचेगा. उन्होंने कहा है कि उन्हें अधिकारियों से बस न्याय चाहिए. इधर, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है. परिवार वालों से भी मुलाकात की है.
9 अगस्त को हुई थी घटना ,तब से शुरू है आंदोलन
9 अगस्त को कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंनिंग डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके बाद देश भर के डॉक्टर आंदोलन की राह पर है. समाज का हर तब का इस घटना से आहत है. इधर, पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस की महिला सांसदों पर आरोप लगाया था कि टीएमसी की महिला सांसद "गूंगी गुड़िया" बन गई है. उन्होंने आगे कहा था कि यह बात बताता है कि कुछ तो गड़बड़ है. उनका कहना था कि तृणमूल कांग्रेस में काफी संख्या में महिला सांसद है, लेकिन कुछ बोल नहीं रही है. वही, इस मामले में टीएमसी की चर्चित सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ भी छिपा नहीं रही है.
महिला सांसदों को "गूंगी गुड़िया" कहना बिल्कुल गलत
भाजपा नेताओं द्वारा सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी की महिला सांसदों को "गूंगी गुड़िया" कहना बिल्कुल गलत है. महुआ मोइत्रा ने कहा है कि जब घटना घटी तो मुख्यमंत्री मेदिनीपुर में थी. घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पीड़ित के परिवार से बातचीत की. कोलकाता लौटने पर उनसे मिलने गई और 12 घंटे के भीतर पुलिस ने सीसीटीवी सबूत के आधार पर मुख्य संदेही को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से न केवल डॉक्टर बल्कि पूरा समाज सदमे में है. मृत डॉक्टर के परिवार का भी कोई बड़ा बैकग्राउंड नहीं है. जानकारी निकल कर आ रही है कि मृत डॉक्टर के पिता प्राइमरी स्कूल के टीचर है. इस घटना ने पूरे देश को परेशान कर दिया है. आंदोलन कर रहे डॉक्टर कह रहे हैं कि घटना को घटित हुए एक सप्ताह बीत चुका है. हम लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, यह अकल्पनीय है कि एक चिकित्सक, जो जीवन बचाता है, के साथ रेप कर हत्या कर दी गई है. कोलकाता से उठा विरोध प्रदर्शन देश के अन्य राज्यों में भी चल रहा है. राजधानी दिल्ली भी इसकी चपेट में है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+