रांची(RANCHI): कोलकाता कैश कांड मामले में निदेशालय के आरोपी अमित अग्रवाल ने रांची की विशेष अदालत में डिस्चार्ज पिटिशन दाखिल किया है. अपने वकील के माध्यम से इस मामले में पिटिशन दाखिल किया है. मालूम हो कि पिछली जुलाई में कोलकाता कैश कांड काफी मशहूर कांड रहा है. इसमें कोलकाता के प्रसिद्ध व्यवसाई और रसूखदार अमित अग्रवाल ने पीआईएल में से नाम हटवाने यानी मैनेज करने के लिए रांची हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपए कोलकाता में दिया था. इसी दौरान अधिवक्ता को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बाद में इस मामले को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने टेक अप किया था. अमित अग्रवाल को भी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. जबकि इस मामले में हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. राजीव कुमार को पहले जमानत मिली. इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने अमित अग्रवाल को भी जमानत दे दी थी. मालूम हो कि ईडी की विशेष अदालत अदालत इस मामले को लेकर आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई चल रही है. अमित अग्रवाल ने इसी कोर्ट में इस मामले से अपने को मुक्त करने के लिए डिस्चार्ज पिटिशन दाखिल किया है.
4+