NHAI पर लगा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप, मामला अब उपायुक्त के हाथों में


कोडरमा(KODERMA): एनएचएआई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं. मामला झुमरी तिलैया शहर के बाईपास रोड स्थित हनुमान मंदिर का है. दशकों पूर्व बाईपास दुर्घटनाओं का केंद्र हुआ करता था. आसपास के लोगों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए वीर हनुमान मंदिर की स्थापना की थी. एक तरफ मंदिर में नियमित पूजा-पाठ और भजन, कीर्तन की शुरुआत हुई. वहीं दूसरी ओर बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं में काफी कमी आई. ऐसे में वीर हनुमान पर लोगों की आस्था और बढ़ती गई.
कमेटी ने कराया नए मंदिर का निर्माण
बाईपास चौड़ीकरण के कारण मंदिर का स्थानांतरण होना था, जिसके लिए एनएचएआई के पदाधिकारियों ने मुआवजा के रूप में 6.5 लाख रुपया देने की स्वीकृति मंदिर कमिटी को लिखित प्रदान की थी. लेकिन सालों से टालमटोल के बाद वो पैसे देने से इंकार कर गए. ऐसे में ना ही मंदिर, पूजा बल्कि लोगों की पूरी आस्था पर चोट पहुंची है. सड़क किनारे किसी तरह कमेटी ने नए मंदिर का निर्माण किया है. कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि डेढ़ वर्षों से संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क किया. लेकिन मुआवजे की राशि नहीं मिली. इसकी वजह से मंदिर हस्तांतरित नहीं कर पा रहे हैं. लगभग 5 दिनों के भव्य कार्यक्रम हवन और प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले खर्च की यदि भरपाई हो जाती तो बहुत पहले मंदिर हस्तांतरण हो जाता.
उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मामला जब जन आक्रोश का बनने लगा तो कमेटी के सदस्यों ने धार्मिक भावना को बचाने के लिए कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन से विकास कार्यों की सराहना कर गुहार लगाते हुए एनएच से तय राशि दिलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिंह,शंभू वर्मा, राजू वर्मा, मंटू वर्मा, विकास कुमार यादव आदि थे. बहरहाल, मामला अब जिले के उपायुक्त के हाथों है. अब देखना होगा कि इस धार्मिक आस्था और भावनाओ को बचाते हुए जिला प्रशासन कितनी जल्द कार्रवाई कर राशि दिलाती है.
रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया(कोडरमा)
4+