दिल्ली - दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में झारखंड को लेकर बैठक हुई.कोर ग्रुप की इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने की. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
इस बैठक में किन विषयों पर हुआ मंथन
लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है और झारखंड में भाजपा ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है. किसी भी आदिवासी सीट पर उसे सफलता हाथ नहीं लगी है. दिल्ली में हुई इस बैठक में इसके कारणों की समीक्षा की गई. विधानसभा चुनाव के लिए क्या कुछ करना है, इन सब बातों पर भी विशेष चर्चा हुई. झारखंड की ओर से अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश,प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू,प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई के अलावा विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के अलावा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी बैठक में शिरकत किया. इस बैठक में एक बार फिर से बूथ स्तर पर तैयारी करने का टास्क प्रदेश इकाई को मिला है.
आदिवासी सीटो को लेकर चर्चा
लोकसभा स्तरीय समीक्षा बैठक की रिपोर्ट पर भी दिल्ली की बैठक में चर्चा हुई. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदिवासी आरक्षित सीटों पर रणनीति पर चर्चा हुई. झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार की विफलताओं को अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया. केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने के लिए एक बार फिर से अभियान शुरू करने का निर्देश प्रदेश इकाई को मिला है. बैठक में भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद समीर उरांव भी शामिल हुए.
4+