रांची (RANCHI): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन के झारखंड प्रवास पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान ने धुर्वा स्थित मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के आवास पर भोजन किया. उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी थे.
खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
भोजन करने के बाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शिवराज सिंह चौहान ने खिजरी विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा में बीजेपी ने जीत हासिल नहीं की थी. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से इस सीट को जितना है.
उन्होंने झारखंड की गठबंधन सरकार पर भी हमला किया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम झूठ बोलने की मशीन हैं. ये लोग झूठ बोलकर नॉरेटिव सेट करना चाहते हैं. जनता को झूठे चुनावी वादे के आधार पर वोट देने वाले इस गठबंधन के दलों को जनता पहचान गई है. इसलिए इस आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें करारा जवाब देगी. उन्होंने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को कहा कि पूरी मेहनत के साथ आज से ही यह संकल्प लेकर लोगों से मिलना शुरू कर दें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में एक-एक सीट पर भाजपा की जीत हो.
उधर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड को विकास के रास्ते पर लाने के लिए राज्य में भाजपा की सरकार जरूरी है.उधर शिवराज सिंह चौहान ने एक और बात कही थी कि झारखंड को भाजपा ने बनाया है इसलिए वह इसकी रक्षा करना चाहती है.
4+