धनबाद(DHANBAD): झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान शुरू हो गया है. आज हो रहे मतदान में झारखंड के तीन सांसद और तीन विधायकों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. तीन सांसदों में रांची से संजय सेठ, जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो, गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हैं ,तो विधायकों में जमशेदपुर से समीर मोहंती, गिरिडीह से मथुरा प्रसाद महतो और धनबाद से ढुल्लू महतो शामिल हैं. आज शाम 5 बजे के बाद उनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
अमित शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोला
इसके साथ ही सातवे चरण के लिए दलों ने ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को मधुपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे. अमित शाह ने कहा कि घुसपैठिये झारखंड के आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के लिए बड़ा खतरा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस घुसपैठियों का इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में कर रहे है. कांग्रेस के लिए झारखंड वोट बैंक और भ्रष्टाचार की एटीएम है. अमित शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोला .अमित शाह ने अपनी सभा में यह भी कहा कि झारखंड का निर्माण भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने किया. नरेंद्र मोदी ही झारखंड का विकास करेंगे .उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत झारखंड से की.धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव में जाने वाले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं.
इधर देवघर में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेज कर भाजपा चुनाव लड़ रही है. आमजन इसका जवाब वोट की चोट से देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के डराने से हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किए गए काम को आज भाजपा भुना रही है. पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय में देश में सभी पब्लिक सेक्टर तैयार हुए हैं. उन पब्लिक सेक्टर को भाजपा एक-एक कर बेचे का काम कर रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+