खूंटी (KHUNTI): PLFI कमांडर दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार इस संगठन को कमजोर करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में आज खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र से पीएलएफआई एरिया कमांडर विश्राम कोंगाड़ी उर्फ मोटा उर्फ सुकरा को गिरफ्तार किया गया है. ये जानकारी शनिवार को प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. पुलिस उसके पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस समेत पर्चा बरामद किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई गिरफ्तारी
गिरफ्तार विश्राम कोनगाड़ी की गिरफ्तारी के बाद प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. पीएलएफआई एरिया कमांडर विश्राम कोंगाड़ी लेवी वसूलने और संगठन को मजबूत करने के लिए विश्राम उड़ीकेल बड़काटोली क्षेत्र में भ्रमणशील था. जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम बनकर इलाके में छापेमारी की गई. और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार विश्राम कोनगाड़ी दिनेश गोप का करीबी बताया जा रहा है.
विश्राम कोंगाड़ी के खिलाफ दर्ज है 10 केस
प्रभारी एसपी ने बताया कि विश्राम कोंगाड़ी के खिलाफ तोरपा, रनिया, बानो और रियागढ़ थाना में दस मामले दर्ज हैं. इनमें लूट और कई मामले शामिल हैं. वह दो बार जेल भी जा चुका है. इस छापेमारी में तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, पुअनि निशांत केरकेट्टा, संदीप केरकेट्टा और सशस्त्र बल शामिल थे.
4+