दुमका (DUMKA) : दुमका में छठ महापर्व को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. छठ पूजा समिति, जिला प्रशासन और विभिन्न संगठनों द्वारा छठ घाट की साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर जारी है. शहर के खूंटा बांध छठ घाट की लाइटिंग प्रत्येक वर्ष आकर्षण का केन्द्र बिंदु रहता है. खूंटा बांध छठ पूजा समिति द्वारा श्रद्धालु और व्रती की सुविधा को ध्यान में रख कर तैयारी शुरू की गई है. समिति के सचिव अशोक कुमार राउत ने बताया कि इस वर्ष समिति की ओर से दिव्यांग जनों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने में दिव्यांगता बाधक न बने समिति का पूरा प्रयास रहेगा. इसके लिए निबंधन की प्रक्रिया शुरू की गई है. निबंधित दिवतंगजनों को घर से लाकर अर्घ्य दिलाने और वापस घर तक पहुंचाने की व्यवस्था समिति करेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+