जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : भोजपुरी जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल अपने गाने की शूटिंग और लॉन्चिंग के लिए जमशेदपुर शहर में पहुंचे. इस दौरान खेसारी लाल को देखने के लिए ऐसी भी झूठी कि मानो कोई तीर्थ यात्रा चल रही हो, या फिर कोई मेला लगा हो. यह पहली बार नहीं है जब भी खेसारी कहीं पर शो करते हैं कुछ ऐसा ही नजारा वहां देखने को मिलता है. इस दौरान जमशेदपुर शहर में खेसारी नाइट का आयोजन किया गया जहां खेसारी लाल ने भोजपुरी के कई गानों पर ठुमका लगाया. खेसारी लाल के साथ उनके फैंस भी उनके साथ झूमते नजर आए. सिंगर ने अपने डांस और गाने से समा बांध रखा था.
जमशेदपुर में एल्बम गाने की शूटिंग
जमशेदपुर शहर में भोजपुरी के कई बड़े एल्बम और फिल्म बनाया जा रहा है कि जिससे शहर के युवा कलाकारों को एक प्लेटफार्म मिल सके, और इसे पूरा करने के लिए शहर के युवा डायरेक्टर बद्रीनाथ लगे हुए हैं, वही जमशेदपुर में कई एल्बम गाने की शूटिंग की जा रही है, जिसमें बड़े कलाकारों के साथ साथ शहर के युवा कलाकार को भी मौका मिल रहा है.
झारखंड में भी सब्सिडी मिले- खेसारी लाल
खेसारी लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कलाकार अपनी फिल्म और गानों को शूट करने के लिए देश विदेशों में जाते हैं, मगर हमारा देश खुद सोने की चिड़िया है और झारखंड की बात करें तो पहाड़ों के बीच बसा जमशेदपुर के साथ अन्य जिले काफी खूबसूरत है, और यहां हमें शूटिंग कर यहां के युवा कलाकारों से भी मिलने का मौका मिलता है, मैं झारखंड सरकार से मांग करता हूं कि अन्य राज्यों की तरह फिल्मों में झारखंड में भी सब्सिडी मिले और फिल्म सिटी का निर्माण हो जिससे झारखंड की युवा पीढ़ी को भोजपुरी के साथ-साथ यहां के स्थानीय भाषा पर फिल्म और गाने बनाने में सहयोग मिल सके.
4+