पलामू(PALAMU): झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा सबसे पहले कर दिया. इस घोषणा के साथ ही सभी उम्मीदवार अब चुनावी अभियान की शुरुआत करने में लग गए है. इसी कड़ी में हुसैनाबाद से भाजपा उम्मीदवार कमलेश सिंह ने अपने चुनावी कार्यक्रम शुरू कर दिया है. अभियान की शुरुआत माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना करने के बाद किया गया है.हैदरनगर देवी धाम में कमलेश ने पूजा किया इसके बाद क्षेत्र भ्रमण की शुरुआत कर दिया है.
हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को हैदरनगर के प्रसिद्ध देवी धाम में पूजा अर्चना कर अपने चुनावी अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने देवी मां से आशीर्वाद लेते हुए हुसैनाबाद की जनता की सुख-समृद्धि और क्षेत्र के विकास के लिए प्रार्थना की. विधायक ने इस मौके पर कहा कि हैदरनगर वाली माता की कृपा मुझ पर सदैव रही है. माता का आशीर्वाद लेकर वह अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे है. उन्होंने कहा कि हमेशा यही कामना रही है कि हुसैनाबाद विकास की नई ऊंचाइयों को छुए और क्षेत्र की जनता को सुख- शांति और समृद्धि मिले.
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद की जनता से अपील की कि वे 23 अक्टूबर को नामांकन के दिन बड़ी संख्या में हुसैनाबाद पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को नामांकन के दौरान एकजुट होकर समर्थन देने का आग्रह किया. इस मौके पर भाजपा नेता सरयू प्रसाद गुप्ता, विवेक अग्रवाल, राजेंद्र तिवारी, अजीत सिंह,वीरेंद्र सिंह,विमलेश सिंह, संजय सिंह, श्यामबिहारी मेहता, रौनक सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे.
4+