पलामू(PALAMU): रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर हुसैनाबाद के पूर्व विधायक स्व हरिहर सिंह की प्रतिमा के स्थानांतरण को लेकर बनी पुनर्स्थापना समिति ने विधायक कमलेश कुमार सिंह से वार्ता के उपरांत प्रखंड परिसर हुसैनाबाद परिसर में प्रतिमा के पुनर्स्थापना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य द्वार के नजदीक प्रतिमा स्थापना को लेकर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने शिलान्यास किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर नेता रघुराइ यादव ने की. संचालन 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने की. मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने ओवर ब्रिज का नामकरण स्व हरिहर सिंह के नाम पर कराने और जपला दंगवार पथ का नाम हरिहर सिंह के नाम पर करने की मांग की.
स्व हरिहर सिंह का व्यक्तित्व आदर्शवादी था : कमलेश सिंह
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्व हरिहर सिंह का व्यक्तित्व आदर्शवादी था. वह समाज के सभी लोगों में प्रिय रहे. यही वजह है कि उनकी प्रतिमा स्थापना के इस कार्यक्रम में सभी दल सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हरिहर बाबू के आदर्शो पर चलकर ही बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है. उन्होंने हरिहर बाबू का नमन किया और उन्हे श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में ओवर ब्रिज निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, मनान खान, वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रवेश सिंह, भुनेश प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य बद्री सिंह, अश्विनी सिंह, चंदन सिंह, टुन्ना सिंह, विनय पासवान, सुशील कुमार सिंह, भोला सिंह, मंदीप राम, बुधन राम, धनंजय सिंह, विजय राजवंशी, राजकुमार ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+