साहिबगंज (SAHIBGANJ) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंची. अपने सिड्यूल के अनुसार कल्पना सोरेन राज्यधानी रांची से हवाई मार्ग से साहिबगंज के उधवा प्रखंड पहुंची. जिसके बाद कल्पना सोरेन उधवा हाई स्कूल परिसर प्रांगण में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में परियो जनाओं का समीक्षा कार्यक्रम में शामिल हुई.
भाजपा पर बोला कल्पना ने बोला हमला
इस दौरान उन्होंने अपनी बातो को जनता के सामने रखा. इसी बीच कल्पना सोरेन भावुक होकर स्थानीय भाजपा विधायक अनंत ओझा सहित मोदी सरकार पर जमकर हमला बोली. वहीं कल्पना ने आगे कहा कि भाजपा झारखंड में एड़ी-चोटी का जोर लगा दें. लेकिन झारखंड ना कभी टूटा है और ना कभी टूटेगा. इस दौरान झारखंड सरकार हफीजुल हसन, मिथलेश ठाकुर एवं सांसद विजय हांसदा सहित सैकड़ों की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्त्ता शामिल रहें.
आजसू के केंद्रीय सचिव ने थामा झामुमो का दामन
वहीं कार्यक्रम के दौरान आजसू के केंद्रीय सचिव मोहम्मद ताजु द्दीन उर्फ एमटी राजा ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जेएमएम का दामन थाम. झामुमो का दामन थामने के बाद ताजु द्दीन ने कल्पना सोरेन से वादा किया की 2024 के चुनाव में राजमहल लोकसभा का सीट जेएमएम की झोली देंगे. वहीं एमटी राजा ने कार्यक्रम से स्थानीय भाजपा विधायक अनंत ओझा पर जम कर निशाना साधा. इतना ही नहीं बल्कि एमटी राजा ने क्षेत्र के कई जनसमस्याओं को लेकर पूर्व मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के पत्नी कल्पना सोरेन को मांग पत्र देकर जल्द समस्याओं का समाधान करने का अपील किया है. इस दौरान एमटी राजा सहित हजारों कार्यकर्त्ता शामिल रहें.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर
4+