BIG STORY:  कल्पना सोरेन ने पहुंच और पॉवर का गलत इस्तेमाल कर अर्जित किया बेशुमार संपत्ति! PIL एडवोकेट राजीव कुमार ने ED से की शिकायत

झारखंड में केन्द्रीय जांच एजेंसी रेस है. अधिकारी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक को सलाखों के पीछे भेज चुकी है. हाल ही में जमीन घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा है. लेकिन अभी भी आफत खत्म नहीं होने वाली है. अब कल्पना सोरेन का नाम भी खूब चर्चा में बना है. झारखंड में पीआईएल मैन से मशहूर अधिवक्ता राजीव कुमार ने दावा किया है कि कल्पना सोरेन के नाम भी पूर्व सरकार ने जमीन अलॉट किया है.इसकी जांच भी ईडी से करने की मांग की है. 

BIG STORY:  कल्पना सोरेन ने पहुंच और पॉवर का गलत इस्तेमाल कर अर्जित किया बेशुमार संपत्ति! PIL एडवोकेट राजीव कुमार ने ED से की शिकायत