टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- भुईहरी जमीन घोटाले के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की राते जेल की काल कोठरी में गुजर रही है. हर दिन उनके लिए इम्तहान और अग्निपरीक्षा सरीखा गुजर रहा है. जहां विरोधियों को जवाब देने के साथ-साथ इंसाफ की लड़ाई भी लड़ रहे हैं. इस घमासान और अग्निपथ में उनकी वाइफ कल्पन सोरेन हर वक्त उनका साथ दे रही है. उनकी गैरमोजूदगी में कल्पना खुद मोर्चा संभाल रखी है. हेमंत सोरेन का सोशल साइट हैंडल एक्स को भी देख रही है. सियासत से लेकर तमाम चुनौतियों को भी चुन-चुन कर जवाब जोरदार अंदाज में दे रही हैं.
कल्पना ने भावुक अंदाज में लिखा
कल्पना सोरेन ने एकबार फिर अपने पति के एक्स एकाउंट से ट्वीट कर भावुक अंदाज में हेमंत सोरेन को याद किया. जिसमे एक पत्नी की अपने पति के किए गए सामाजिक काम, सोच , संवेदना और संकल्प की झलक दिखाई पड़ती है. इसमे वो लिखती है कि उनके पति हेमंत ने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, जिसके चलते जेल में बंद है. इस दौरान बाबा साहेब की बात को जिक्र करती है और लिखती है कि छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकारों को वसूल करना पड़ता है.
बाबा साहेब का किया जिक्र
बाबा साहेब के बाद उन्होंने आदरणीय दिशोम गुरु को भी याद किया कि कैसे उनके संघर्षो के चलते राज्य मिला , उस राज्य को संवारना और लोगों को हक-अधिकार दिलाना ही उन्होंने अपना सर्वस्व माना. कल्पना लिखती है कि 24 दिन से अन्यायपूर्ण कारावास का सामना कर रहे हैं, उनके जीवन साथी के संघर्ष का अनुभव कर खुद को गौरवान्वित और दुखी भी महसूस करती हैं. कल्पना कहती है कि समाजिक न्याय और अधिकार के लिए हेमंत जी ने हमेशा संघर्ष करते रहें. अपने और अपने राज्यवासियों के अधिकारों को हासिल करने के उनका संकल्प उन्हें उनकी आवाज को और गति देने के लिए प्रेरित करता है.
''मिलकर लड़ना है और लड़कर जीतना है''
उनकी यह संघर्षशीलता हमें सिखाती भी है कि हक़-अधिकारों की रक्षा और उन्हें हासिल करना हमारा कर्तव्य है, न केवल अपने लिए, बल्कि समाज के उत्थान और समृद्धि के लिए भी यह बेहद जरुरी है.
कल्पना आखिर में लिखती है कि जिस जुल्म के खिलाफ उनके पति हेमंत सोरेन लड़ रहे हैं. इसमे देश और झाराखंड वासी जिस समर्पण के साथ खड़े हैं, उसके लिए हम सभी के आभारी है . उन्होंने अपील किया कि इस इंसाफ की लड़ाई में हमे मिलकर लड़ना है और लड़कर जीतना है.
हेमंत की अनुपस्थिति में संभाल रही कमान
आपको बता दे हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना सोरेन सियासी गतिविधियों में उतना नजर नहीं आती थी और न ही उनकी कोई दिलचस्पी दिखती थी. हालांकि, उनके नाम की चर्चा हमेशा मुख्यमंत्री पद को लेकर होती रही है. माना जा रहा था कि गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली सीट पर कल्पना चुनाव लड़ेगी. लेकिन, अभी तक ऐसा कुछ नही हुआ. कल्पना की जगह चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया. हेमंत सोरेन की ईडी की गिरफ्तारी से पहले विधायक दल की बैठक में कल्पना सोरेन नजर आयी थी. तब ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद कल्पना राजनीति में आए. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत की गिरफ्तारी के बाद लगातार उनकी हलचले बढ़ते दिखाई पड़ रही है. हेमंत के सोशल साइट एक्स से समय-समय पर अपनी बात रख रही है. इससे पहले रांची में जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा आयी थी, तब राहुल गांधी से मुलाकात भी किया था. इसके साथ ही कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फोन से हुई बात का भी जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट पर किया था.
उनकी इन गतिविधियों से जानकार मान रहे है कि आज नहीं तो कल सियासत में उनके कदम बढ़ेंगे. अब देखना है कि कल्पना सोरेन राजनीति में पूरी तरह से एंट्री करती है कि नहीं, फिलहाल उनके सामने अभी चुनौतियां और बाधाएं हैं, जिसका वह खुलकर और डटकर मुकाबला कर रही हैं.
4+