रांची (RANCHI) : जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के 16वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन के बिरसा मंडप में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वे झारखंड के 16वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ बीआर सारंगी के सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस एमएस रामचंद्र राव झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव का तबादला कर उन्हें झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है.
4+