बिरसा कॉलेज छात्रावास में जूनियर छात्र के साथ मारपीट,छात्र की बहन को लेकर किया अभद्र टिप्पणी


खूंटी(KHUNTI): छात्र बड़ी उम्मीद लेकर अपने घर परिवार से दूर रहते हैं,ताकि अच्छी पढ़ाई कर अपने पैरों पर खड़े हो सके,और अपने माँ बाप के सपनों को साकार करें.लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो हॉस्टल में सिर्फ समय बिताने के लिए रहते हैं.और नए छात्रों को परेशान करते हैं.ऐसा ही मामला खूंटी के बिरसा छात्रावास से सामने आया है. यहां सेमेस्टर 2 में पढ़ाई करने वाले छात्र के साथ सीनियर छात्र ने बदसलूकी की है सिर्फ इतना ही नहीं छात्र को अपनी बहन को एक रात के लिए भेजने की बात भी कह डाली.
इस मामले में छात्रों में गुस्सा है,इसकी शिकायत लेकर छात्र कॉलेज के प्राचार्य प्रोजी कीरो के पास पहुंचे. कॉलेज प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खूंटी पुलिस को इसकी जानकारी दी है. वहीं साथ ही कॉलेज कमिटी को इस घटना पर जांच का आदेश दिया है.
प्राचार्य ने कहा कि यह मामला रैगिंग का है. एक नया छात्र छात्रावास में आया था. इसके साथ कुछ छात्रों ने मारपीट की और जबरन शराब पिलाया. इस मामले में उन्होंने बताया कि वह कठोर कार्रवाई करेंगी. किसी छात्र के साथ ऐसी सोच रखने से पहले हजार बार सोचेंगे. बताया जा रहा है कि छात्र ने जूनियर छात्र का फोन छीन लिया और उसकी बहन को कॅाल कर उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया है. मामला काफी गंभीर है. ऐसे में पुलिस को ऐसे छात्रों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए. इससे पहले भी बिरसा कॉलेज छात्रवास में छात्रा के साथ अश्लील हरकत की गई थी.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी
4+