जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता, रांची की टीमों का रहा दबदबा


धनबाद (DHANBAD): सिन्दरी कल्याण केन्द्र के बास्केटबॉल कोर्ट में सिन्दरी सेंट्रल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एससीएसए) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 19 वें जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार की देर रात को हुआ. रांची की टीमें बालक व बालिका वर्ग में विजयी घोषित हुई. बालिका वर्ग की रांची की टीम ने जमशेदपुर की टीम को 5-0 से पराजित किया. उधर, बालक वर्ग की राँची की टीम ने टाटा स्टील की टीम को 44-24 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया.
खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की जरुरत
प्रतियोगिता के आखिरी दिन मुख्य अतिथि रहे सेल चासनाला सीजीएम मो. अदनान ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को सेल भरपूर सहयोग करेगा. सभी क्षेत्रों के विकास के साथ ही खिलाड़ियों की प्रतिभा को भी निखारना हमारा लक्ष्य है. एससीएसए अध्यक्ष देबदास अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल 15 बालक व 8 बालिका वर्ग की टीम ने शालीनता का परिचय दिखाते हुए खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग की टीमों के सेमीफाइनल में रांची की टीम ने पूर्वी सिंहभूम की टीम को 18-04 व जमशेदपुर की टीम ने टाटा स्टील की बालिका टीम को 11-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
बोकारो जिला की टीम तीसरे स्थान पर रही
वहीं, बालक वर्ग में टाटा स्टील की टीम ने पूर्वी सिंहभूम की टीम को 37-31 व रांची ने बोकारो जिला की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग में टाटा स्टील की टीम ने इस्ट सिंहभूम की टीम को 05-03 से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में इस्ट सिंहभूम की टीम ने बोकारो जिला की टीम को 14-10 से हराकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया.
समापन समारोह में थे मौजूद
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य रूप से झारखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव सह इंडियन बास्केटबॉल टीम के पूर्व कोच जेपी सिंह, सेल चासनाला से विद्याभूषण पाण्डेय, वरुण कुमार पंकज कुमार, जेएसबीए कोषाध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय, सहायक सचिव सुबोध कुमार, टेक्निकल चेयरमैन योगेश पाण्डेय, गुरमीत सिंह, राजन, सुबोध, संजीव कुमार, धनबाद जिला पूर्व कोच उपेंद्र राय शर्मा, एससीएसए अध्यक्ष देबदास अधिकारी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर फ्रांसिस, सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष अभिजीत मिश्रा, उपसचिव हरविंदर सिंह, विजय गुप्ता, गोपाल मुखर्जी, पंकज कुमार सिंह, समीर बाउरी, धीरज सिंह, श्री राम कुमार, अमृतराज उर्फ लालू, आकाश रावत सहित कई प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद रहे.
4+