तकनीकी खामी के चलते JTMACCE परीक्षा टली, JSSC जल्द घोषित करेगा नई तारीख


रांची (RANCHI): झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JTMACCE) 2025 को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा शनिवार 15 फरवरी को रांची के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी.
जानकारी के अनुसार, रांची स्थित iCube Digital और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा प्रस्तावित थी. लेकिन परीक्षा से ठीक पहले तकनीकी समस्याएं सामने आने के बाद आयोग ने परीक्षा को पोस्टपोन करने का निर्णय लिया.
नई तिथि की घोषणा जल्द
JSSC ने बताया है कि स्थगित परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. आयोग ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे ताजा अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और जारी होने वाले नोटिस पर नियमित रूप से नजर रखें.
अभ्यर्थियों से संयम रखने की अपील
आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा स्थगित करने का फैसला पूरी तरह तकनीकी कारणों से लिया गया है. अभ्यर्थियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है और परीक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां समय पर साझा की जाएंगी.
4+